Saturday, June 25, 2016

Zauq : The Khaqani of India


Sheikh Muhammad Ibrahim Zauq (1789–1854) (Urduشیخ محمد ابراہیم ذوؔق‎) was an Urdu poet and scholar of literature, poetry and religion . He wrote poetry under nom de plume "Zauq", and was appointed poet laureate of theMughal Court in Delhi just at the age of 19. Later he was given the title of ' Khaqani e Hind'( The Khaqani of India) by the last Mughal emperor and his disciple Bahadur Shah Zafar.
 Born 1789

 Delhi
Died 1854

Delhi, British India

Pen name Zauq



हुए क्यूँ उस पे आशिक़ हम अभी से
लगाया जी को ना-हक़ ग़म अभी से

दिला रब्त उस से रखना कम अभी से
जता देते हैं तुझ को हम अभी से

तेरे बीमार-ए-ग़म के हैं जो ग़म-ख़्वार
बरसता उन पे है मातम अभी से

ग़ज़ब आया हिलें गर उस की मिज़गाँ
सफ़-ए-उश्शाक़ है बरहम अभी से

अगरचे देर है जाने में तेरे
नहीं पर अपने दम में दम अभी से

भिगो रहवेगा गिर्या जैब ओ दामन
रहे है आस्तीं पुर-नम अभी से

तुम्हारा मुझ को पास-ए-आबरू था
वगरना अश्क जाते थम अभी से

लगे सीसा पिलाने मुझ को आँसू
के हो बुन्याद-ए-ग़म मोहकम अभी से

कहा जाने को किस ने मेंह खुले पर
के छाया दिल पे अब्र-ए-ग़म अभी से

निकलते ही दम उठवाते हैं मुझ को
हुए बे-ज़ार यूँ हम-दम अभी से

अभी दिल पर जराहत सौ न दो सौ
धरा है दोस्तो मरहम अभी से

किया है वादा-ए-दीदार किस ने
के है मुश्ताक़ इक आलम अभी से

मेरा जाना मुझे ग़ैरों ने ऐ 'ज़ौक़'
के फिरते हैं ख़ुश ओ ख़ुर्रम अभी से

Friday, June 24, 2016

Meer Muhammad Taqi Meer : Khudā-e sukhan (God of poetry)

Meer Muhammad Taqi Meer (Urduمِیر تقی مِیرؔ‎—Mīr Taqī Mīr), whose takhallus (pen name) was Mir (Urduمِیرؔ‎—Mīr) (sometimes also spelt Meer Taqi Meer), was the leading Urdu poet of the 18th century, and one of the pioneers who gave shape to the Urdu language itself. He was one of the principal poets of the Delhi School of the Urdu ghazal and remains arguably the foremost name in Urdu poetry often remembered as Khudā-e sukhan
Born February 1722
Agra, Oudh State, Mughal India
Died 21 September 1810 (aged 87)
Lucknow, Oudh State, Mughal India
Pen name Meer
Occupation Urdu poet
Period Mughal India
Genre Ghazal, Mathnavi, Persian Poetry                                                                      Subject Love, philosophy


ग़म रहा जब तक कि दम में दम रहा
दिल के जाने का निहायत ग़म रहा 

दिल न पहुँचा गोशा-ए-दामन तलक
क़तरा-ए-ख़ूँ था मिज़्हा[1] पे जम रहा

जामा-ए-अहराम-ए-जाहिद[2] पर न जा
था हरम[3] में लेक ना-महरम[4] रहा

ज़ुल्फ़ खोले तू जो टुक[5] आया नज़र
उम्र भर याँ काम-ए-दिल बरहम[6] रहा

उसके लब से तल्ख़[7] हम सुनते रहे
अपने हक़ में[8] आब-ए-हैवाँ[9] सम[10] रहा

हुस्न था तेरा बहुत आलम फरेब
खत के आने पर भी इक आलम रहा

मेरे रोने की हकीकत जिस में थी
एक मुद्दत तक वो क़ाग़ज़ नम रहा 

सुबह पीरी शाम होने आई[11] `मीर'
तू न जीता, याँ बहुत दिन कम रहा

Mirza Ghalib : The King of Urdu Poetry

Mirza Asadullah Baig Khan (circa 1860-1869)
Native name مرزا اسد اللہ بیگ خان
Born 27 December 1797
Kala Mahal, Agra, India
Died 15 February 1869 (aged 71)
Gali Qasim Jaan, Ballimaran,Chandni Chowk, now Ghalib ki Haveli, Delhi, India
Pen name Ghalib
Occupation Poet
Nationality Mughal Empire, British India
Period Mughal era, British Raj
Genre Ghazal, Qasida, Rubai, Qat'aa
Subject Love, Philosophy, Mysticism


हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है

न शोले में ये करिश्मा न बर्क़ में ये अदा
कोई बताओ कि वो शोखे-तुंदख़ू क्या है

ये रश्क है कि वो होता है हमसुख़न हमसे
वरना ख़ौफ़-ए-बदामोज़ी-ए-अदू क्या है

चिपक रहा है बदन पर लहू से पैराहन
हमारी ज़ेब को अब हाजत-ए-रफ़ू क्या है

जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है

वो चीज़ जिसके लिये हमको हो बहिश्त अज़ीज़
सिवाए बादा-ए-गुल्फ़ाम-ए-मुश्कबू क्या है

पियूँ शराब अगर ख़ुम भी देख लूँ दो चार
ये शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू क्या है

रही न ताक़त-ए-गुफ़्तार और अगर हो भी
तो किस उम्मीद पे कहिये के आरज़ू क्या है

बना है शह का मुसाहिब, फिरे है इतराता
वगर्ना शहर में "ग़ालिब" की आबरू क्या है