Friday, September 9, 2016

देखें क़रीब से भी तो अच्छा दिखाई दे / ज़फ़र गोरखपुरी


देखें क़रीब से भी तो अच्छा दिखाई दे
इक आदमी तो शहर में ऐसा दिखाई दे

अब भीक मांगने के तरीक़े बदल गए
लाज़िम नहीं कि हाथ में कासा[1] दिखाई दे

नेज़े[2] पे रखके और मेरा सर बुलंद कर
दुनिया को इक चिराग़ तो जलता दिखाई दे

दिल में तेरे ख़याल की बनती है एक धनक[3]
सूरज-सा आइने से गुज़रता दिखाई दे

चल ज़िंदगी की जोत जगाएं, अजब नहीं
लाशों के दरमियां कोई रस्ता दिखाई दे

हर शै मेरे बदन की ज़फ़र क़त्ल हो चुकी
एक दर्द की किरन है कि ज़िंदा दिखाई दे


  1.  भीख माँगने का कटोरा
  2. ऊपर जायें भाला
  3. ऊपर जायें इंद्र-धनुष

No comments:

Post a Comment